गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 20 जुलाई यानी उनकी उनकी मौत के 10 दिन बाद आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ बताया गया है कि विकास दुबे की मौत सीने में गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है विकास दुबे को तीन गोलियां लगी थी और उस जगह पर चोट के निशान भी थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, विकास को एक गोली कंधे में लगी थी तथा दो गोली सीने से आरपार हो गई थी. जिसके कारण विकास दुबे गिर गए और उनके शरीर पर अन्य चोट भी आई हुई थी.

vikas dubey

लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी तक यह बात सिद्ध नहीं हो चुकी पाई है कि गोली कितनी दूर से चलाई गई थी. पुलिस के अनुसार, विकास दुबे ने उनके हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया था.

आपको बता दें गैंगस्टर विकास दुबे को एसटीएफ की टीम ने 9 जुलाई को पकड़ा था तथा जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था. 10 जुलाई को रास्ते में पुलिस के साथ विकास दुबे की मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें कि विकास दुबे को मार गिराया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit