पंजाब । अब पंजाब पुलिस ने भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे सर्वव्यापी आंदोलन का समर्थन कर दिया है. किसानों का यह आंदोलन पिछले 18 दिनों से चल रहा है. पंजाब पुलिस भी इस आंदोलन के समर्थन में आ गई है. रविवार को डीआईजी लखमिंदर सिंह जाखड़ ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. डीआईजी लखमिंदर सिंह के इस्तीफे की कॉपी मिलने की पुष्टि एडीजीपी पीके सिन्हा ने की है.
डीआईजी लखमिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा देते हुए तर्क दिया कि राज्य के किसान बड़ी परेशानी में है. लाखों किसान इतनी सर्दी में सड़कों पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. किसानों की मांगे एकदम उचित है. मैं स्वयं एक किसान का बेटा हूं, इसलिए मैं भी इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहता हूं. मेरी प्रार्थना है कि मुझे तुरंत प्रभाव से अपने पद से मुक्त किया जाए ताकि मैं जल्द से जल्द दिल्ली पहुंच कर अपने सभी किसान भाइयों के साथ मिलकर इस सर्व व्यापी आंदोलन का हिस्सा बन सकूं और अपने किसान भाइयों का साथ दे सकूं व उनके हक के लिए लड़ सकूं.
किसानों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
उधर, किसान इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने अथवा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इन कृषि कानूनों में किसी भी प्रकार का संशोधन किसानों को मंजूर नहीं है. इस आंदोलन के चलते किसान आज रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी बंद कर सकते हैं. किसानों ने खुली चेतावनी दी है कि यदि भारत सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सभी किसान भूख हड़ताल करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!