हरियाणा में सरकार की टैब योजना पर उठ रहे सवाल, अब कई पंचायतों ने सरकार को लिखा ये पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकार की टैब योजना ने अभिभावकों की टेंशन बढ़ा दी है. सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए गए टैब में छात्र गेम खेल रहे हैं. परेशानी इतनी बढ़ गई कि पंचायतों को इसमें कूदना पड़ा. जींद और कैथल की पंचायतों ने इसके खिलाफ प्रस्ताव भी पारित कर दिया जिसमें सरकार से उन्हें बच्चों से वापस लेने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Haryana Tablet Yojana Student

इन 5 पंचायतों ने सरकार को भेजा पत्र

हरियाणा सरकार को पत्र भेजकर टैब वापस लेने की मांग करने वालों में जींद जिले के गांव ढिगाना, खरकराम जी और गांव कंडेला की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. इनके अलावा, कैथल जिले के गांव गुहना की पंचायत और सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना की ग्राम पंचायत ने भी सरकार को पत्र भेजा है.

सरकार ने पढ़ाई के लिए दिए थे टैब

बता दें कि हरियाणा सरकार ने बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को टैब वितरित किए थे. सरकार का उद्देश्य था कि बच्चे घर पर रहकर तकनीकी शिक्षा से जुड़ें. उनकी पढ़ाई भी लगातार जारी रही. इस योजना की शुरुआत साल 2022 में की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

पंचायत ने पत्र में लिखा ये सब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव को लिखे पत्र में पंचायतों ने कहा कि बच्चे इन टैब का दुरुपयोग कर रहे हैं. पढ़ाई के बजाय वह नए- नए ऐप डाउनलोड करते हैं और गेम खेलतें हैं. वह टैब में अन्य असभ्य चीजें देखते रहते हैं. आज के बच्चों को हर तरह के सॉफ्टवेयर का ज्ञान है इसलिए वह सारा दिन टैब में ही बिजी रहते हैं. ये टैब वापस लिए जाने चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit