सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल, किसान बिल खबरों को न दिखाने पर मीडिया पर दिखाया गुस्सा

रोहतक | इन दिनों संसद के दोनों सदनों में पास किसान बिल को लेकर कई राज्यों के किसान नाराज है जिसे दिखाने के लिए वे जगह जाम व विरोध प्रद्रशन कर रहे हैं. हाल ही में हरियाणा कि मशहूर डांसर सपना चौधरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रही हैं कि जिस प्रकार देश कि जनता ने सुशांत केस को लेकर एकता दिखाई उसके लिए सीबीआई की मांग कर केस की छानबीन करने का मुद्दा उठाया और देश कि जनता की यह एकता काम भी आयी, आखिरकार इस केस को सीबीआई के हाथों में सौप दिया गया और उसके बाद एक के बाद एक नए ख़ुलासे इस केस में जो हो रहे हैं वे काफी चौकाने वाले हैं. ड्रग्स को लेकर जो खुलासा हुआ है और भी खुलासे होंगे और इस केस का राज जल्द ही सामने आ जायेगा.

Sapna Choudhary

इसके अलावा, सपना चौधरी ने मीडिया से अपील कि कि जिस तरह वो सुशांत केस को दिखा रहे हैं ऐसे ही और कुछ और मुद्दे भी हैं जिनको मीडिया को दिखाना चाहिए. जैसे आजकल जो किसान बिल जारी होने के बाद हो रहा है वो सब भी मीडिया को दिखाना चाहिए ताकि सरकार समझ सके कि किसान भी अपना हक मांगकर कुछ गलत नहीं कर रहे हैं.

सपना चौधरी ने मीडिया पर नाराजगी जताते हुआ कहा की मीडिया इन खबरों को नहीं दिखा रही. किसानो की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में मीडिया ही माध्यम बन सकती है लेकिन, वह ऐसा कर नहीं रही है. इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा की मीडिया को सही और सच्ची ख़बरें दिखानी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit