किसानों के समर्थन में आए सपना चौधरी के पति वीर साहू, कही यह बात

नई दिल्ली । हरियाणा और पंजाब के किसान सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान आंदोलन की वजह से जीटी रोड पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इस जाम में हजारों ट्रक भी फंस चुके हैं. सोनीपत से दिल्ली तक का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो चुका है. लाखों की संख्या में यात्री जाम में फस गए हैं.

इसी बीच किसान आंदोलन को हवा देने के लिए हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दे दिया है. दिल्ली में जंतर मंतर पर वीर साहू ने सांकेतिक धरना दिया और किसानों का समर्थन किया एवं नए कृषि कानूनों का विरोध किया.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

VORODH PRDARSHAN

नए कृषि कानूनों में है कमी

वीर साहू के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 नए कृषि कानूनों में कुछ ना कुछ तो कमी आवश्य है. कानूनों में कमी होने की वजह से ही आज लाखों की संख्या में किसान अपने काम धंधे को छोड़कर सड़कों पर उतर चुके हैं. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह किसानों की फरियाद सुने. पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर किए गए बल प्रयोग कि उन्होंने कड़ी निंदा की. वीर साहू के साथ-साथ कई पंजाबी कलाकार और गायक भी किसान आंदोलन को समर्थन देने लगे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

जाने वीर साहू का इतिहास

वीर साहू एक सिंगर, लीरिस्ट, हरियाणवी एक्टर और कंपोजर हैं. हरियाणा में उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है. वे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बहुत ही प्रतिभाशाली रहे हैं. उन्हें शुरुआती उम्र से ही संगीत का बहुत शौक था. परंतु संगीत की दिशा में पांव जमाना इतना आसान नहीं होता. इसलिए संगीत में आगे बढ़ने के लिए उन्हें अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़नी पड़ी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

साल 2016 में उनका एक वीडियो सॉन्ग लांच हुआ- ठाड़ी बॉडी. इस सॉन्ग ने उनकी किस्मत को ही बदल कर रख दिया. वह पूरे हरियाणा में बहुत अधिक लोकप्रिय हो गए. उसके पश्चात साल 2017 में आया उनका गाना रसूख आला जाट और आह चक ने उनकी लोकप्रियता को और अधिक बढ़ा दिया. वीर साहू जमींदार परिवार से हैं. जनवरी 2020 में ही वीर साहू ने हरयाणवी डांसर सपना चौधरी से चंडीगढ़ में शादी की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit