रोहतक के चिड़ी गांव में संरपच की गोली मारकर हत्या

रोहतक जिले में चिड़ी गांव के सरपंच की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने घर में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची माजरा थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी का कहना है कि मामला चुनावी रंजिश का हो सकता है. फिलहाल इस संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटना की निंदा करते हुए कहा हरियाणा में जंगलराज चल रहा है जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जाए.

crime scene

चिड़ी गांव के सरपंच बाल किशन देर रात अपने घर पर बैठे थे. उसी समय दो बाइक सवार युवक आए और किसी कागजात के दस्तखत कराने के बहाने घर के अंदर चले गए. अंदर जाकर उन्होंने संरपच बालकिशन पर गोली चला दी. परिवार वाले सरपंच बालकिशन को घायल अवस्था में लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे. जहां बालकिशन ने दम तोड़ दिया. परिजनों का फिलहाल किसी पर शक नहीं है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दे दी है. माजरा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें घटना की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक परिजन घायल सरपंच को लेकर रोहतक जा चुके थे.

पी.जी.आई में जाकर देखा तो बाल किशन की मौत हो चुकी थी. फिलहाल जिस तरह से तथ्य सामने आए हैं यही अनुमान लगाया जा सकता है कि चुनावी रंजिश के चलते सरपंच की हत्या की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनका कहना है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी़. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit