पंचकूला I कोरोना महामारी के चलते रोजमर्रा के सभी कार्य बाधित हुए हैं. जिससे शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. लम्बे समय से छत्रों की पढ़ाई बाधित होने से उनकी शैक्षणिक दिनचर्या को काफी नुकसान पहुंचा है, परन्तु अब उसे धीरे धीरे पटरी पर लाने के प्रयास सभी राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे हैं.
इसी दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में नियमित कक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.जिससे अब कॉलेज छात्र अपनी पढ़ाई दोबारा से शुरू कर सकेंगे.इस संदर्भ में विभाग द्वारा 25 सितंबर तक सभी कोरोना गाइडलाइंस की तैयारियों का ब्यौरा मांगा गया है.जिससे 26 सितम्बर को ट्रायल रन होने पर दोबारा से कॉलेजों को खोला जा सके.
अलग-अलग संकायों के लिए अलग शेड्यूल
कोरोना संक्रमण के चलते सभी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्लास की टाइमिंग अलग अलग की गई है जिससे छात्रों की भीड़ इकट्ठी न हो.
यह टाइमिंग निम्न प्रकार से है:-
- बीए फर्स्ट ईयर की कक्षाएं सोमवार, मंगलवार को सुबह की पाली में 9 से 12 बजे तक
- बीकॉम 1st ईयर व बीएससी 1st ईयर की कक्षाएं 12:30-3:30 तक लगेंगी.
- जबकि बीए सेकंड बुधवार व वीरवार को 12:30-3:30
- बीए फाइनल ईयर व पोस्ट ग्रेजुएशन 1st ईयर की कक्षाएं शुक्रवार, शनिवार सुबह 9 से 12 बजे तक लगेंगी.
- बीकॉम थर्ड ईयर,बीएससी फाइनल व पीजी फाइनल की कक्षाएं 12:30-3:30 बजे तक लगेंगी.
इन सब कक्षाओं के संचालन के समय कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!