सोनीपत । कुंडली बॉर्डर धरने में शामिल एक किसान ने खुद को गोली मार ली है . साथी किसान उन्हें जल्द ही पानीपत के पार्क अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की पहचान करनाल के निसिंग कस्बे के गांव सिंगरा निवासी के बाबा राम सिंह के रूप में हुई. बाबा राम सिंह वहां गुरुद्वारा नानकसर में ग्रंथि थे. वे लगातार धरने में (Kisan Aandolan) शामिल होने के लिए करनाल से आते जाते रहते थे. चार-पांच दिन पहले भी वे धरने में शामिल होने के लिए आए थे.
अपनी ही लाइसेंस बंदूक से गोली मारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को भी वे धरना स्थल पर पहुंचे और मंच के पीछे रोड के दूसरी और जाकर खुद को गोली मार ली.बताया जा रहा है कि उन्होंने गोली खुद की लाइसेंसी बंदूक से ही मारी है. वहां मौजूद किसान उन्हें तुरंत जीटी रोड के पास अस्पताल में लेकर पहुंचे.जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.जानकार उनके शव को लेकर करनाल पहुंच गए जहां पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है.
इससे पहले भी 3 किसानों की मौत हो चुकी है
कुंडली में चल रहे धरना में शामिल एक और किसान की मौत हो गई. पिछले 3 दिनों में यह तीसरी मौत है, इससे पहले भी कुंडली बॉर्डर पर 3 किसानों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार सुबह भी एक एक किसान की हृदयाघात से मौत हुई थी. धरना स्थल पर किसानों की मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ती ठंड के कारण बुजुर्ग किसान लगातार बीमार हो रहे हैं. वे ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं और हृदयाघात की वजह से उनकी मौत हो रही है.
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बता दें कि 27 नवंबर से कुंडली बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं.धरने में शामिल होने के लिए 62 वर्षीय किसान पाल सिंह 13 दिसंबर को ही कुंडली पहुंचे थे. अपने साथियों के गांव के अन्य किसानों के साथ फिलहाल गांव रसोई से आगे जीटी रोड पर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में ठहरे हुए थे. साथियों द्वारा बताया गया कि मंगलवार रात को वह खाना खाने के बाद अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में सो गए थे.
बाद में जब दूसरे साथी ट्रैक्टर ट्रॉली में सोने के लिए पहुंचे तो देखा कि वह बेसुध पड़े थे. जब उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तो उन्हें कोई अनहोनी की आशंका हुई उसके चलते वे उसे चिकित्सकों के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने इसकी सूचना थाना कुंडली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात नागरिक अस्पताल में पहुंचाया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!