फरीदाबाद I फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि 1 अक्टूबर से ग्राम पंचायतो में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा .जो उपयुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में होगा और इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा दिशा – निर्देश जारी कर दिए गए उपायुक्त .
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गावों के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. और लोगो को इस बारे जागरूक किया जायेगा . इसके अलावा स्कूलों द्वारा भी स्वच्छता रैलियों का आयोजन किया जायेगा .और साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में भी होगी . इसके अलावा कोरोना संक्रमण के नियमो का पूरा पालन किया जायेगा .
अंत में 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया जायेगा . जो सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रो द्वारा मनाया जायेगा . इस स्वच्छता पखवाड़े के लिए उपायुक्त यशपाल ने जिले के सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा – निर्देश जारी कर दिए . इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतो से भी इस स्वच्छता पकवाड़े में शामिल होने का आह्वान किया है और अपने गावों को स्वच्छ बनाने की अपील की है |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!