त्योहारों के अवसर पर चलाई जाएंगी 39 विशेष ट्रेनें, जल्द तेजस भी दौड़ेगी

पंचकुला | रेलवे बोर्ड के अनुसार अक्टूबर व नवम्बर में यात्रियों को सुविधा देने हेतु कुछ विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है,ये स्पेशल रेल 15 ऑक्टोबर से 20 नवम्बर तक चलाये जाने की संभावना है. बुधवार को दिए बयान के अनुसार अभी फिलहाल फेस्टिवल सीजन को देखते हुए 39 स्पेशल ट्रेनों के सञ्चालन पर विचार किया गया है जिनमें से 26 रेलों में स्लीपर कोच जबकि 13 ट्रेनें सिटींग यानि चेयर यान की व्यवस्था वाली हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Railway Station
रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने तेजस ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने के बारे में सोचा है जो कि लखनऊ से नई दिल्ली व अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के संचालन को 17 अक्टूबर से शुरु किया जा सकता है. जो कि कोरोना संक्रमण के कारण 19 मार्च से बन्द कर दी गयी थी. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक रेल मंत्रालय इनके सन्चालन की सहमति मिल चुकी है अतः अब जल्द ही इसमें सफर करने वाले यात्रियों हेतु टिकेट बुकिंग पोर्टल खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

महाराष्ट्र में भी चलाई जाएंगी 5 जोड़ी नई ट्रेनें

वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल रेलवे ने भी बुधवार को जारी बयान में बताया कि 9 अक्टूबर से महाराष्ट्र में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनमें दो ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल व पुणे के बीच चलाई जाएंगी तथा इसके अलावा, एक-एक ट्रेन मुंबई से नागपुर व मुंबई से गोंदिया सीएसएमटी से सोलापुर रूटों पर चलाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit