नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, रखें सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं व तिथियों पर नज़र

चंडीगढ़। नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों के एडमिशन करवाने के इच्छुक माता-पिता चौकन्ने हो जाए. पूरे देश के नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के छठी कक्षा में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं. 10 अप्रैल 2021 को लिखित परीक्षा होगी, फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन किया जाएगा.

JNV

आवेदक को रखना होगा निम्न बातों का ध्यान
● शैक्षणिक सत्र 2020 के पांचवी कक्षा का विद्यार्थी आवेदन के लिए योग्य होगा.
● विद्यार्थी जिस जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ रहा है वह केवल उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है.
● विद्यालय में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच ही होनी चाहिए.
● इस बात का ध्यान रखें कि नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं.
● साथ ही नवोदय विद्यालय की एक तिहाई सीटों लड़कियों के लिए आरक्षित होती हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

दाखिले संबंधित जरूरी सूचना एवं तिथियां
● नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो चुके हैं.
● आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है.
● आवेदन नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा.
● एड्मिसन के लिए लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी.

देश का नॉर्थ रीजन का टॉप नवोदय विद्यालय
पूरे देश के 600 से भी ज्यादा नवोदय विद्यालयों में से चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में स्थित नवोदय विद्यालय देश के नॉर्थ रीजन के टॉप स्कूलों में से एक है. स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई से लेकर खाने-पीने तक व रहने की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क हैं. पिछले 10 सालों से चंडीगढ़ सेक्टर-25 नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. इस विद्यालय में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासरूम, खेल सुविधाएं और रहने के लिए हॉस्टल की सुविधाएं उपलब्ध है. विद्यालय में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit