हिसार | राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रेल एवं सड़क में निरंतर सुधार के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हवाई यात्रा की योजना पर कार्य शुरू कराने जा रहे हैं. इसके लिए मनोहर लाल खट्टर 27 अक्टूबर को हिसार में हवाई यात्रा के लिए रनवे बनाने के लिए भूमि पूजन के साथ ही हिसार में अन्तर्राष्टीय विमान हब विकसित कराने की शुरुआत करेंगे.
हिसार में हवाई अन्तर्राष्टीय हवाई अड्डे की योजना भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन की पहली वर्षगाँठ के अवसर पर शुरू कराने की पहल की जाएगी. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा में सड़कों का पुनर्निर्माण, मेट्रो का विस्तार और रीज़नल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली का विकास कराने की विशेष पहल की गयी है. इसके अलावा, हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड के नाम से एक उद्यम स्थापित किया गया जिसकी मदद से रेल सम्बंधित सभी प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है. मानवरहित रेलवे फटाको को बंद कराने का काम चल रहा है और जहाँ जरुरत है वहाँ रेलवे पुलों का निर्माण कराया जा रहा है. अब सभी कागजी कार्रवाही पूरी कर गठबंधन सरकार जल्द से जल्द हिसार अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे पर काम शुरू करना चाहती है.
हवाई अड्डे के निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं तथा केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने भी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. अब शुरू होगा हवाई अड्डे के आधारभूत ढाँचे का निर्माण कार्य इसके साथ ही 9000 फुट रनवे भी तैयार होगा और 27 अक्टूबर जो की गठबंधन सरकार की पहली वर्षगाँठ का दिन होगा उसी दिन से हवाई अड्डा बनने की तैयारी शुरू हो जाएगी. इस हवाई अड्डे की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा साल 2014 में की गयी थी जिसकी शुरुआत अब होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!