पंचकुला । हरियाणा के गांवों की बिजली की आपूर्ति की समस्याओं को वर्तमान हरियाणा सरकार जल्द ही पूरी तरह समाप्त करने वाली है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आने वाले 18 महीनों में हरियाणा के सभी गांवों में 24 घण्टे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
लाइनलॉस में आई गिरावट
पहले हरियाणा में बिजली निगम को हमेशा घाटे का सामना करना पड़ता था. परन्तु वर्तमान हरियाणा सरकार ने राज्य में बिजली निगम को होने वाले घाटे को कम कर दिया है और उसमे फायदा पहुंचाया है.
5 साल पहले बिजली वितरण निगम को लगभग 80% का लाइनलॉस होता था. परन्तु अब यह लाइनलॉस घट कर 20% ही रह गया है. भविष्य में इस लाइनलॉस को 15% तक कम करने का प्रयास किया जाएगा.