GJU में बनेगा अटल ट्रैनिंग व लर्निंग सेंटर, जाने मुद्दे

हिसार | गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GJU) की 25वीं सालगिरह पर चौधरी रणवीर सिंह ऑडिटोरियम मे रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है. इस सालगिरह समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्य देव नारायण आर्य मुख्य अतिथि रहे. सत्य देव नारायण जी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड में शामिल हुए. साथ ही ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन प्रोफ़ेसर अनिल डी० सहस्रबुद्धि और AICTI के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

इस समारोह की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर टँकेश्वर कुमार के द्वारा की गई. इस समारोह में स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमें प्रेजेंटेशन डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विश्वविद्यालय का शुरू से अब तक का पूरा सफर दिखाया गया है. इस दौरान प्रोफेसर अनिल डी सहस्रबुद्धि जी ने GJU यूनिवर्सिटी में अटल ट्रैनिंग व लर्निंग सेंटर बनाने की घोषणा की और कहा कि यह केंद्र अध्यापकों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगा. इस मौके पर प्रोफेसर अनिल डी० सहस्रबुद्धि व प्रो० राजीव कुमार ने यूनिवर्सिटी में 12 सुपर C-TYPE व 18 कि-TYPE मकानों का शिलान्यास भी किया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

4 अन्य सूत्रीय कार्यक्रमों की हुई घोषणा

जीजेयू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर टँकेश्वर कुमार ने अटल ट्रेनिंग एंड लर्निंग सेंटर बनाने के साथ-साथ चार अन्य कार्यक्रमों की भी घोषणा की है. उन्होंने लर्निंग आउटकम, इनोवेशन, रिसर्च आउटपुट और सोशल स्टडी के चार सूतत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लॉकडाउन में यूनिवर्सिटी के चार पेटेंट हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने का सपना सजाया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन वह यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी मेहनत से अब यह सपना साकार होने लगा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सवाल रैंकिंग का नहीं है, यूनिवर्सिटी का प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

समारोह में राज्यपाल ने इन मुद्दों पर दिया जोर

शिक्षा
उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है. मात्र चिरागों से ही नहीं बल्कि शिक्षा से भी घर रोशन हो सकते हैं.

उपलब्धि पर प्रोत्साहन और शाबाशी
समारोह में सत्यदेव नारायण जी ने पूरे देश की 100 और दुनिया की टॉप 1000 यूनिवर्सिटियों में GJU के स्थान प्राप्त करने की बड़ी उपलब्धि की सराहना की है. हरियाणा के निर्माण के समय यहां मात्र 1 यूनिवर्सिटी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ कर 43 हो चुकी है, जो निःसंदेह गौरवपूर्ण उपलब्धि है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

श्रेष्ठ सिद्धांत
राज्यपाल जी ने भारत के संविधान निर्माता डॉ० अंबेडकर जी को भी याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांत “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” को अपनाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit