भिवानी | केंद्र सरकार ने बैंक ग्राहकों को तोहफा दिया .इससे लाखो लोगो को फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने बैंको को आदेश दिए है कि जिन ग्राहकों ने लॉकडाउन के दौरान मोराटोरियम का फायदा नहीं उठाया और अपनी किस्तों का समय पर भुगतान किया. उन्हें बैंको द्वारा पैसे वापिस किये जायेंगे.
कोरोना के समय मे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लोन कि EMI पर लिए गए ब्याज के ऊपर ब्याज पर छूट देने के निर्देश सरकार द्बारा जारी किये गए है.ऐसे मे ग्राहकों को होगा फायदा. उन्हें फेस्टिव सीजन के दौरान ब्याज की रकम वापिस की जाएगी.
सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया कि जिन व्यक्तियों ने मोरटीरियम का लाभ नहीं उठाया गया व समय पर किस्तों का भुगतान किया उन्हें ही इससे फायदा मिलेगा, और बैंको द्वारा ऐसे कर्जदारों को 6 महीने के साधारण ब्याज व कम्पाउंड ब्याज मे डिफ़्फेरन्स का फायदा मिलेगा.
यह सुविधा 1 मार्च से 31 अगस्त तक लागू की गई थी. बाद मे यह मामला सुप्रीम कोर्ट मे पहुंचा और वहा यह फैसला लिया गया कि कर्जदारों को ब्याज पर ब्याज नहीं भरना पड़ेगा. इससे सरकारी खजाने पर 7000 करोड़ का असर पड़ेगा. यह छूट 2 करोड़ तक के लोन पर दी गई थी. सरकार द्वारा पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान किस्तो का भुगतान करने वालों के ब्याज माफी की घोषणा की गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!