हिसार | विमानन मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार हिसार के बरवाला रोड को बंद किया जाएगा क्योंकि नियमों के मुताबिक हवाई अड्डे के रन-वे को बड़ा करने के लिए इस रोड को बंद करना जरूरी है जिससे एयरपोर्ट को विस्तार मिल सके. इसकी सूचना उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ अपनी उच्चस्तरीय बैठक में दी. जिसमे विमानन, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, वन विभाग इत्यादि के बड़े अधिकारी मौजूद थे. बैठक का मुख्य मुद्दा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर था. जिससे सम्बंधित निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए.
दिए गए मुख्य निर्देश
बरवाला रोड को बंद करके इसका विकल्प खोजा जाए. वर्तमान में यह रोड तलवंडी राणा के पास वाले हाईवे से लेकर पुलिस लाइन तक 10 km का है. इसके बन्द करने से पहले नया रोड तलाशने की आवश्यकता है जिससे आमजनमानस को दुविधा न हो. इससे सम्बंधित निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिए गए हैं.
इसके अलावा एयरपोर्ट की जमीन में आने वाले पेड़ों की संख्या, कटाई को लेकर तथा वातावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिए दूसरी जगह पेड़ लगाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये गए. जिसके लिए उन्हें 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. बिजली विभाग को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट की जमीन के दायरे के ऊपर से जाने वाले हाईटेंशन तारों को जल्द से जल्द हटाया जाए.
एयरपोर्ट द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन पर बाल देखभाल गृह है. जिसे फरीदाबाद में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग से उन्होंने वहां भवन तैयार होने वास्तविक स्थिति के बारे में रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए. इसके साथ ही हिसार- मिर्जापुर- धांसू रोड को मजबूत करने के निर्देश दिए ताकि इसका प्रयोग हिसार-धांसू रोड़ के विकल्प के तौर पर किया जा सके क्योंकि यह रोड़ भी एयरपोर्ट की अधिग्रहित भूमि पर है.
इसके साथ ही बरवाला रोड पर स्थित एचएपी 3rd बटालियन और यहीं स्थित गोल्फ की बिल्डिंग को अब हवाई अड्डा अथाॅरिटी द्वारा उपयोग में लाया जाएगा और इन्हें दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा. जिसके निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. अतः इन सब कार्यों के जल्द से जल्द पूरा होने पर एयरपोर्ट विस्तार निर्माण में तेजी आएगी जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!