हिसार | भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन की सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hisar AirPort) की योजना को पंख लगने जा रहे हैं. 27 अक्टूबर 2020 को हिसार एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा. सरकार शीघ्र से शीघ्र हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना चाहती है और हिसार वासियों के सपने को पूरा कर नई सौगात देना चाहती है. जानकारी के अनुसार हिसार हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी हैं. आगे के कार्य को आरंभ करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. अब हवाई अड्डे के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की महत्वपूर्ण भूमिका
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट को बनाने की योजना में विशेष रूचि दिखाई. इसके लिए उन्होंने लॉकडाउन के समय में भी उड्डयन एवं विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित कंपनियों और अधिकारियों के साथ कई बैठकें की. इतना ही नहीं उन्होंने केंद्रीय एवं पर्यावरण मंत्रालय से हवाई अड्डे के लिए क्लियरेंस लेने के लिए समय सीमा तय करके अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई. यह मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गंभीरता का ही परिणाम है कि हिसार हवाई अड्डे के लिए तय समय पर केंद्रीय पर्यावरण विभाग से NOC मिल गई है और गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को हवाई अड्डे के लिए भूमि पूजन करना तय किया गया है.
हरियाणा बनेगा एविएशन हब, शुरू होंगी कई योजनाएं
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा को आने वाले समय में एविएशन हब के रुप में विकसित किया जाएगा. इस योजना में हिसार का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा. वहीं दूसरी ओर भिवानी में एविशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेन्टर सहित करनाल एवं पंचकूला में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना पर सरकार का फोकस रहेगा. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है हवाई पट्टी की लंबाई को बढ़ाना. वर्तमान हवाई पट्टी के अतिरिक्त 3000 मीटर की नई हवाई पट्टी बनाने का कार्य शुरु किया जाएगा. हवाई पट्टी के साथ ही टैक्सी वे, टेक्सी स्टैंड, जहाज के लिए पार्किंग स्पेस, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व टर्मिनल स्थापित करने की दिशा में कार्य शुरु किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!