पराली जलाने से रोकने के लिए बड़ा फैसला, अब पराली न जलाने के बदले मिलेंगे इतने रूपए

हिसार। जिले में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा एक अच्छा निर्णय लिया गया है. हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया है कि रेड जोन के अंतर्गत आने वाले गांवों में ज़ीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायतों को राज्य स्तर पर 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा.

Parali Image

उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी फसल के अवशेष मतलब पराली के प्रबंधन के लिए उचित तरीका अपनाएं. इसके लिए उन्होंने कहा है कि पराली के प्रबंधन के लिए पराली को जलाने की अपेक्षा मशीनों द्वारा खेत में या खेत से बाहर किसान पराली की गठरी बना सकते हैं. इससे वायु प्रदूषण नहीं होगा और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी. सरकार पराली की गठरी बनाने वाले किसानों को 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन भी देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit