BJP ने सोनीपत, अंबाला और पंचकूला चुनाव के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

चंडीगढ़ ।  BJP पार्टी ने नगर निगम के चुनावों के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां आरंभ कर दी है. पार्टी ने सोनीपत, अंबाला, पंचकूला के नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिए हैं. BJP प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अंबाला जिले के लिए सुभाष बराला, पंचकूला जिले के लिए कैप्टन अभिमन्यु और सोनीपत जिले के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पार गुर्जर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

BJP

घायल BJP आएगी नई रणनीति के साथ

आपको बता दें कि अंबाला विधानसभा सीट और पंचकूला विधानसभा सीट पर BJP सरकार लगातार विजय प्राप्त करती आ रही है जबकि कांग्रेस पार्टी ने सोनीपत विधानसभा सीट पर विजय पताका फहराई हुई है. BJP पार्टी बरोदा उपचुनाव में करारी शिकस्त खाने के पश्चात अब किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए BJP पार्टी चुनाव की तैयारियों में पूरी रणनीति के साथ लग गई है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

जल्द ही हो सकती है चुनाव तिथि की घोषणा

तीन नगर निगमों पानीपत, अंबाला और पंचकूला में दिसंबर के महीने में नगर निगम चुनाव हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इन तीनों जिलों के उपायुक्तों को कहा गया है कि वे सभी मतदाता सूचियों को 29 नवंबर तक फाइनल कर ले. यदि तय तिथि तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया तो राज्य चुनाव आयुक्त डॉ दिलीप सिंह चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के भी होंगे चुनाव

पांच नगर निगम हिसार, यमुनानगर, रोहतक, पानीपत और करनाल में 2 वर्ष पूर्व पार्षदों और मेयर के चुनाव हो गए थे लेकिन किसी कारण से वहां पर डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं हो सके थे. अब हरियाणा सरकार इन पांचों नगर निगमों में डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव को कराने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. BJP पार्टी की तरफ से इन पांचों निगमों के डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित किए हुए हैं. डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चयन नवनिर्वाचित पार्षदों में से ही होगा, जो स्वयं पार्षद चुनेंगे. गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव पहले ही हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit