चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कैंसर एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को भी पेंशन की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद प्रशासन इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां भी कर रहा है. इसके लिए पेंशन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से ऐसे मरीजों का डाटा भी मांगा गया था लेकिन कोरोना काल के चलते यह घोषणा लंबे समय से अटकी पड़ी है. इसके पीछे की वजह यह थी कि कोरोना काल के चलते हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से हालात काबू पाने में ही उलझा रहा और समय के अभाव के चलते कैंसर एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का डाटा पेंशन विभाग को उपलब्ध नहीं करवा पाया. फिलहाल अब प्रदेश में कोरोना से हालात काबू में हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह घोषणा जल्द ही सिरे चढ़ेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओपी यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध करवाने को कहा गया है ताकि इस योजना का क्रियान्वयन बहुत जल्द किया जा सके. मंत्री ओपी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हर पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ देने के लिए प्रयासरत हैं.
मंत्री ओपी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश अनुसार इन दोनों वर्गों कैंसर एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को भी पेंशन की श्रेणी में शामिल किया जाएगा. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत हैं. इन्हें भी पेंशन योजना के दूसरे पात्र विकलांग, विधवा और बुजुर्गो की तर्ज पर 2500 रुपए प्रति माह हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीजों का डाटा पेंशन विभाग को उपलब्ध हों जाएगा इनको पेंशन की श्रेणी में शामिल करते हुए बहुत जल्द पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!