नई दिल्ली। इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को दो फायदे होंगे. एक फायदा तो यह है कि अब विद्यार्थियों को कम सिलेबस की पढ़ाई करनी होगी और दूसरा फायदा यह है कि यदि 100 प्रतिशत सवालों के सही जवाब दिए तो पूरे मार्क्स भी प्राप्त हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण CBSE बोर्ड ने सिलेबस कम करने के लिए हर सब्जेक्ट में 4 से 5 चैप्टर कम कर दिए हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
CBSE बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को पास होने के लिए 70 मार्क्स के सब्जेक्ट में केवल 23 मार्क्स चाहिए और जो विषय 80 मार्क्स के हैं उनमें विद्यार्थियों को पास होने के लिए 26 मार्क्स अनिवार्य हैं. CBSE बोर्ड के अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम में 30 मार्क्स में से 9 मार्क्स लाने वाला विद्यार्थी पास होगा और 70 मार्क्स वाली प्रैक्टिकल एग्जाम में 23 मार्क्स लाने अनिवार्य होंगे. CBSE बोर्ड ने बताया है कि अधिकतर सब्जेक्ट में चैप्टर्स को कम कर दिया गया है. इसके फलस्वरूप विद्यार्थियों पर सिलेबस का दबाव कम हो जाएगा. जो चैप्टर सिलेबस से हटा दिए गए हैं उन चैप्टरों से प्रश्न नहीं आएंगे. CBSE बोर्ड ने इस बार एग्जाम्स में पास होना आसान कर दिया है.
प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोड़कर अन्य सब्जेक्ट में होगा आंतरिक मूल्यांकन
CBSE बोर्ड ने कहा है कि इस बार ऑनलाइन पढ़ाई में भी आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए सभी विद्यालयों को सूचना पहुंचा दी गई है. 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोड़कर 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. विद्यार्थियों को पास होने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में 6 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा. CBSE बोर्ड ने प्रत्येक स्कूल को 12वीं के मार्क्स पेटर्न की सूची उपलब्ध करवा दी है. ध्यान रखें कि 12वीं में केवल बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में ही 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें मैथ आदि सब्जेक्ट शामिल होंगे.
आंतरिक मूल्यांकन हेतु फॉर्मेट जारी
बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन करने के लिए एक फॉर्मेट तैयार किया है. यह फॉर्मेट शीघ्र ही सभी विद्यालयों के पास भेज दिया जाएगा. सभी विद्यालयों को इस फॉर्मेट पर आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स को भरकर भेजना होगा. CBSE बोर्ड द्वारा आंतरिक मूल्यांकन को भरने के तरीके की भी जानकारी दे दी जाएगी.
सैंपल पेपर और ब्लूप्रिंट की सुविधा
CBSE बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सैंपल पेपर जारी किए गए हैं. साथ ही CBSE बोर्ड द्वारा ब्लूप्रिंट भी जारी कर दिया गया है. इस ब्लूप्रिंट से छात्र मार्क्स का पैटर्न जान सकते हैं. CBSE बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिया है. इसकी सहायता से विद्यार्थी अपने एग्जाम की तैयारियां कर सकते हैं.
यह होगा मार्क्स का पैटर्न
(सैद्धांतिक)
टोटल मार्क्स पासिंग मार्क्स
80 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 26
70 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 23
30 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 09
60 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 19
प्रैक्टिकल एग्जाम
टोटल मार्क्स पासिंग मार्क्स
30 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 09
70 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 23
40 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 13
नोट:- आंतरिक मूल्यांकन में 20 में से 4 मार्क्स लाना पास होने के लिए अनिवार्य है.
संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, CBSE बोर्ड ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यालय लगातार बंद रहे हैं. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों पर परीक्षा का दबाव ना बने इसलिए इस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. इस शैक्षणिक सत्र में परीक्षाओं में पास होना आसान बना दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!