CBSE Exam Date 2021: इस दिन होगी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, यहाँ बनाए रखें अपनी नजर

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा जल्द ही होने वाली है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शनिवार को बताया गया कि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.

Ramesh Pokhriyal

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “छात्रों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं! मैं परीक्षाओं की तारीख की घोषणा करूंगा, जब 2021 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं आरंभ होंगी. आप बने रहिए”

22 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि कोविड-19 कोरोनावायरस की परिस्थितियों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) अगले साल फरवरी तक आयोजित नहीं हो पाएगी और यह परीक्षाएं फरवरी के पश्चात आगे कब आयोजित करवाई जाएंगी, इस संबंध में विचार विमर्श करके शीघ्र ही जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

फरवरी 2021 के बाद हो सकती है परीक्षाएं

सामान्य तौर पर बोर्ड परीक्षाओं के तहत जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जाती हैं और थ्योरी की परीक्षाएं हर साल फरवरी में आरंभ होकर मार्च में समाप्त होती हैं. बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने के संबंध में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ वार्तालाप करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि जनवरी और फरवरी के महीने तक तो बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजित करवाना संभव नहीं है. फरवरी के बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती हैं. फिलहाल इस पर अलग-अलग पक्ष कार अपने अपने विचार प्रकट करेंगे और सभी को आगे की सूचना प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा था कि जो विद्यार्थी प्रैक्टिकल वर्क के लिए कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में नहीं आ सकते हैं, उनके लिए अन्य विकल्प मिलेंगे. सीबीएसई बोर्ड ने इस महीने के आरंभ में ही यह घोषणा कर दी थी कि 2021 में बोर्ड की परीक्षाएं लिखित मोड में आयोजित करवाई जाएंगी, ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जाएंगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हुई थी परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर के स्कूलों को मार्च में ही बंद कर दिया गया था. 15 अक्टूबर से देश के कुछ राज्यों में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया. परंतु इसके कारण कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी. इसलिए स्कूलों को बंद रखना ही उचित समझा गया. कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड परीक्षाएं मार्च के महीने में स्थगित करनी पड़ी थी. बाद में उन्हें रद्द कर दिया गया था और परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के बेस पर घोषित किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit