कल बहल में होने वाली मुख्यमंत्री खट्टर की रैली हुई स्थगित, जाने कारण

चंडीगढ़ | रविवार को बहल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन अधिकार रैली होने वाली थी. परंतु अब यह रैली स्थगित कर दी गई है. रविवार को होने वाले नगर निगम के चुनावों को इसका मुख्य कारण बताया गया है. परंतु कुछ दिनों पहले ही अंबाला में मुख्यमंत्री खट्टर के काफिले को काले झंडे दिखाए गए थे और किसानों ने मुख्यमंत्री की प्रत्येक रैली का विरोध करने का ऐलान किया था. इसलिए स्थगित की गई मुख्यमंत्री की रैली को इस बात से भी जोड़ा जा रहा है. सिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया और कहा कि अगले शनिवार या रविवार तक के लिए मुख्यमंत्री की रैली को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इस रैली का आयोजन तो अवश्य किया जाएगा, जो एसवाईएल के लिए बहुत आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Haryana CM Press Conference

नहीं की गई रैली से संबंधित कोई तैयारी

किसानों के इस आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के कारण रैलियों के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इन्हें एक सप्ताह के लिए राहत मिल गई है. जब इस बारे में एसडीएम लोहारू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास लिखित में अभी तक इस प्रकार की कोई सूचना नहीं आई है कि मुख्यमंत्री खट्टर की रैली को स्थगित किया जाएगा. रैली के स्थान पर अभी तक कोई भी तैयारियां आरंभ नहीं की गई थी. हालांकि किसान संगठन तो आरंभ से ही मुख्यमंत्री की प्रत्येक रैली का विरोध कर रहे हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल और अन्य बीजेपी नेता रैली के संबंध में दिन रात एक किए हुए थे. अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विरोध और भिवानी के किसान संगठनों के द्वारा प्रत्येक रैली का विरोध किए जाने के ऐलान के पश्चात रैली की सफलता पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

रैली को स्थगित करने का मुख्य कारण किसानों का विरोध प्रदर्शन

रैली के स्थान पर कुछ पुलिस कर्मचारी अवश्य उपस्थित थे परंतु अन्य तैयारियों को फिलहाल आरंभ नहीं किया गया था. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया ने कहा है कि निगम के चुनाव तो केवल रैली को स्थगित करने का एक बहाना है, परंतु असली कारण तो हर गांव-गांव में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री की इस रैली को स्थगित किया है. जब कृषि मंत्री ने बहल में जन अधिकार रैली की तिथि को निर्धारित किया था उससे पहले ही चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखें निर्धारित कर दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit