हिसार । पिछड़ा वर्ग समाज BC A श्रेणी की तरफ से 29 नवंबर को आयोजित होने वाले हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अभिनंदन समारोह की रूपरेखा कोरोना की वजह से बदल दी गई है. अभिनंदन समारोह में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरे हरियाणा में हिसार से वर्चुअल संवाद करेंगे. पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर 200 LED स्क्रीन लगाई जाएंगी. हिसार जिले में हर विधानसभा के अनुसार LED स्क्रीन लगाई जाएगी.
समारोह में आएंगे केवल 200 लोग
अभिनंदन समारोह में ज्यादा लोगों को बुलाया नहीं जा सकता. क्योंकि भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री खट्टर के अभिनंदन समारोह में केवल 200 लोगों को ही आने की इजाजत होगी. इस आयोजन में मंच पर JJP और BJP के नेता उनके साथ खड़े नजर आएंगे.
आज बुधवार को सुबह 10:00 बजे इस कार्यक्रम के संबंध में हिसार में स्थित भाजपा कार्यालय में एक बैठक रखी गई है. कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे हरियाणा में कोरोना के हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आयोजन समारोह में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना की जाए और जिला स्तर पर LED स्क्रीन लगाकर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रसारित किया जाए.
दोबारा निकाले जाएंगे चुनावों के लिए ड्रा
रणबीर गंगवा (हरियाणा राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर) ने पंचायती राज चुनाव के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि फरवरी 2021 तक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्यपाल की मंजूरी मिलती है वैसे ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नए सिरे से ड्रा निकाले जाएंगे. सभी तैयारियों के पूर्ण होने के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा जाएगा.
ग्रामीणों को दिया निमंत्रण
मंगलवार को वह डाया, नलवा, बालावास, गुंजार, भोजराज, दाहिमा और मंगाली आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. रणबीर गंगवा ने 29 नवंबर को आयोजित होने वाली पिछड़ा वर्ग रैली में उपस्थित होने के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, अशोक मित्तल, चंद्र हंस लांबा, वीरेंद्र राणा, कमल कौशिक सहित अनेक गांवों के सरपंच, पंच और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!