हरियाणा के 2 स्कूलों में दसवी से बारहवी तक की लगेगी कक्षा, खट्टर सरकार ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सोनीपत व करनाल जिले में दो सरकारी स्कूलों में परिक्षण के आधार पर दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को लगवाने का फैसला लिया है. इन दोनों स्कूलों में पढ़ रहे अधिकतर बच्चों के माता-पिता ने कक्षाएं लगाने पर सहमति जताई है. यह भी माना जा रहा है कि सब ठीक रहता है तो कुछ अन्य स्कूलों को अभिवावकों की सहमति के आधार पर खोला जा सकता है. सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि यह दो स्कूल सोनीपत के बाजीपुर सबोली गांव में स्थित सरकारी उच्चतर स्कूल और करनाल के निगढू मैं स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल है. उन्होंने यह भी कहा कि इन स्कूलों के अधिकतर बच्चों के परिजनों ने सरकार के इस फैसले को लिखित स्वीकृति दे दी है और अब इसे शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

School

गौरतलब है कि देशभर में कोविड-19 चलते स्कूल बंद है. अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए केंद्र की सरकार ने 21 सितंबर से 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी थी.

अभिभावको की सहमति के बाद बच्चे जा सकते हैं स्कूल

सरकार ने 21 सितंबर से अध्यापकों से सलाह लेने के लिए नौवी और बारहवीं तक के छात्रों को अभिवावकों की सहमति के आधार पर स्कूल जाने के लिए आज्ञा दी गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit