चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा के 3 जिलों को बड़ी सौगात दी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा जिला नारनौल के उप स्वास्थ्य केंद्र कांटी, दोंगड़ा अहिर और जिला रोहतक के उप स्वास्थ्य केंद्र निदाना टिगरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही, जिला चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा में एक नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगा दी है.
सूत्रों के मुताबिक जो 3 उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपग्रेड किए जाएंगे उनके लिए 27 नियमित पद और नए उप स्वास्थ्य केंद्र गांव घिकाड़ा के लिए दो नियमित पद सृजित करने की भी स्वीकृति मिल गई है. इसके अलावा इन चारों स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 ग्रुप डी के कर्मचारी भी आउटसोर्सिंग आधार पर लगाए जाएंगे. आपको बता दें जब तक नए स्थाई भवनों का निर्माण नहीं हो जाता तब तक कांटी, दोंगड़ा अहिर, निदाना टिगरी और घिकाड़ा ग्राम पंचायतें ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए अस्थाई भवन उपलब्ध करवाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!