पंचकुला | कल्याण विभाग ने डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति के फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक रखी गई है. जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार योग्य छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास तथा पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आपकी सालाना आय चार लाख से अधिक नहीं है तो आप यह फार्म आसानी से भर सकते हैं. यदि आपको फॉर्म भरने का आवेदन में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय या मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 01722-271 250 पर फोन कर सकते हैं.
आपको बता दें आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है. यदि आप अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग से संबंधित है और आपकी आय 4 लाख से अधिक नहीं है और आपके 10वीं , 12वीं या स्नातक कक्षा में 60% से अधिक अंक हैं तो आप यह फॉर्म आसानी से भर पाएंगे. जिसमें आपको आठ हजार से दस हजार की राशि सहयोग के रूप में दी जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!