नई दिल्ली | कोरोना काल में एक बात अच्छी हुई की अधिक काम घर बैठे हो रहे है. पैसे भिजवाने हो या आधार कार्ड बनवाना हो तो घर बैठे काम हो सकता है. काम इतना आसान हो गया है कि Driving Licence और गाड़ी रजिस्ट्रेशन से जुड़े कामन इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री ने कुछ नए नियम जारी किए हैं, जिससे आसान काम हो गए है.
इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री के नियमों को सरकार ने भी नोटिफिकेशन दे दिया है. इससे आधार कार्ड का इस्तेमाल Driving Licence जारी करने से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन तक होगा. नए नियम के अनुसार, आधार कार्ड डेटा का प्रयोग ऑनलाइन सेवा में होगा. इसमें Learning Driving Licence, ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यूवल, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और उससे जुड़े दस्तावेज में पता बदलने में भी प्रयोग होगा.
आपको बता दें कि रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के कहने पर ये बदलाव हुए हैं. इस नियम के बाद अब कार रजिस्ट्रेशन में नकली पत्ते के दस्तावेज लगाने पर रोक होगी. अब लोग घर बैठे अपना काम करा सकेंगे और अगर इसके अलावा कोई भी ऑनलाइन सेवा लेना चाहता है तो भी आधार ऑथेंटिकेशन आराम से काम हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!