हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला अब डाकघर से भरे जाएंगे बिजली के बिल

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है. अब बिजली के बिल डाक घर से भी जमा किए जा सकते हैं. आपको बता दें यह व्यवस्था 1 सितंबर से लागू की जा चुकी है. अब बिजली उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी डाक घर में जा कर अपना बिजली बिल भर सकते हैं.

Haryana CM Manohar Lal

एक सर्वे के अनुसार फिलहाल हरियाणा में 60% से अधिक उपभोक्ता अपना बिजली का बिल ऑनलाइन भर रहे हैं. यह कदम खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली भुगतान को देखते हुए उठाया गया है. डाक विभाग से हरियाणा सरकार की इस मुद्दे पर बात हुई जिसके बाद इस बात पर सहमति बन गई कि अब बिजली उपभोक्ता डाकघर की किसी भी शाखा में अपना बिजली का बिल जमा करा कर सकते हैं.

आपको बता दें जानकारी के लिए हरियाणा में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिसमें से जिनमें से 2180 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में है. अब आप किसी भी नजदीकी डाकघर पर जाकर ₹20000 तक का बिजली बिल पर सकते हैं और खास बात यह होगी कि उपभोक्ताओं पर इसके  के ऊपर कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा.

जमा की गई राशि को उसी समय बिजली निगमों के सर्वर पर अपडेट कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस के महामारी के खतरे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के  बिजली बिल की अदायगी के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए मैं अपने गांव या शहर, मोहल्ले के डाकघर  से अपना बिजली का बिल भर सकें इसके लिए सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit