हिसार । दिवाली पर बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व दुकानदार एसोसिएशन के बीच दो घंटे विचार विमर्श हुआ. इसमें कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई. बाजार में दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग तैयार करने व चौपहिया वाहनों को 7 से 14 नवम्बर तक बाजार से बाहर पार्किंग में पार्क करने की बात तय की गई. ग्राहकों के अतिरिक्त दुकानदारों की कारें भी बाजार में खड़ी नही होंगी. बाजार के बीच में कहीं फड़ अथवा स्टॉलें नहीं लगने दी जाएंगी.
जल्द पूरा होगा पोल लगाने का कार्य
बाजार में बड़े वाहनों प्रवेश न कर सके इसके लिए पोल लगाने का काम देर रात या फिर सुबह आरंभ हो जाएगा. ये अस्थायी पोल आर्य समाज मंदिर के सामने, नागोरी गेट के बाहर और बिश्नोई मंदिर की ओर से लगाए जाएंगे. इसके परिणामस्वरूप बड़े अथवा चौपहिया वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पोल लगाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम के कर्मचारी जगह की पैमाइश में लगे हुए हैं.
ग्राहकों को बांटे गए मास्क
राजगुरु मार्केट में करीबन 200 जवानों की तैनाती के बाद दो दिन से जाम और अतिक्रमण की स्थिति काबू में हैं. गुरुवार को बाजार की सड़कें खुली नजर आईं. शाम को RCB चौक के पास दुर्गा शक्ति की टीम व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने अपने हाथों से आने वाले ग्राहकों को मास्क बांटे.
चलाई जाएंगी 10 ई रिक्शा
7 नवंबर के बाद चौपहिया गाड़ियां सिटी थाना के पास बनी पार्किंग में पार्क की जाएगी. ऐसे में बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को बाजार में आने व जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यापारी प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मार्केट के अंदर आने-जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग से लेकर बाजार तक 10 ई-रिक्शा चलाई जाए. इस पर SP ने सहमति जताई दी. इनमें अर्गिनाइजेशन और एसोसिएशन की तरफ से 5-5 रिक्शाएं लगाई जाएंगी. साथ ही इन रिक्शाओं के लिए पास बनाए जाएंगे.
पार्किंग में जगह की कमी
राजगुरु मार्केट में एसोसिएशन की पार्किंग में जगह की कमी है. दिवाली पर भीड़ कई गुणा बढ़ जाती है. इसलिए आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजगुरु मार्केट के पीछे तथा बिश्नोई मंदिर के सामने पड़ी नगर निगम की खाली जगह में पार्किंग बनाई जाएगी. इस पर शुक्रवार से सफाई का काम आरम्भ कर दिया जाएगा. नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बैठक में कहा कि बाजार में अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रोज तहबाजारी की टीम अपना काम करती रहेगी.
मास्क धारक दुपहिया वाहनों का चालान नहीं काटा जाएगा
राजगुरु मार्केट के व्यापारी प्रतिनिधियों ने बैठक में पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि बाजार के अंदर खड़े होने वाले दुपहिया वाहनों के चालान दिवाली तक न काटे जाएं. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अपने कर्मचारियों को सामान लाने व ले जाने के लिए इधर-उधर भेजना होता है. इस SP बलवान सिंह राणा ने इसके लिए तो सहमति दे दी, लेकिन कहा कि मास्क न लगाने वालों पर चालान काटने जैसी कार्रवाई जरूर की जाएगी.
राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक अक्षय मलिक व राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम नारंग ने यह भी कहा कि मास्क के लिए व्यापारी प्रतिनिधि भी अभियान चलाएंगे. बैठक में जेसी बैलिना, राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसो. के प्रधान गौतम नारंग, सचिव सुरेंद्र बजाज, दर्शन खुराना, राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक अक्षय मलिक, प्रधान अजय सैनी, सुभाष मित्तल, सुरेंद्र सोनी तथा शिव कुमार सैनी उपस्थित थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!