हिसार में पटाखे पूर्ण रूप से बैन, डॉ० प्रियंका सोनी ने दिया आदेश

हिसार । पटाखे जलाने को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला हिसार प्रशासन द्वारा लिया गया है. पटाखों से सम्बंधित बहुत सारी चर्चाएं चल रही है व चर्चाएं गर्म हो रही है कि पटाखों का क्या रहने वाला है. तो पटाखों को लेकर हिसार की DC साहिबा डॉक्टर प्रियंका सोनी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. शायद इस फैसले से कुछ लोगों को खुशी होगी तो कुछ लोग दुखी भी होंगे. फैसला यह है कि पटाखे पूरी तरह से हिसार में, जी हां, हिसार में पटाखे पूरी तरह से बैन रहेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Ptakhe

टालमटोल के बाद लिया गया अंतिम निर्णय

एनजीटी ने कहा कि पटाखे नहीं बजाए जाएंगे. वहीं खट्टर सरकार ने कहा कि पटाखे बजाए जाएंगे. इस प्रकार कभी कुछ फैसला लिया गया तो कभी कुछ फैसला लिया गया. इस तरह एक के बाद एक फैसले आने के बाद फ़िलहाल अंतिम निर्णय ले लिया गया है कि हिसार में पटाखे नहीं बजेंगे. हिसार में पटाखे पूरी तरह से बैन रहेंगे. खट्टर सरकार के द्वारा दी गई 2 घंटे की छूट भी रद्द कर दी गई है. किसी प्रकार के ग्रीन-ब्लैक पटाखे भी नहीं बजाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

लाइसेंस रद्द, लकी ड्रा रद्द, व्यापारियों को हुआ बड़ा नुकसान

जिन व्यापारियों के लकी ड्रा निकाले गए थे वे सभी रद्द कर दिए गए हैं. जिन व्यापारियों के पास लाइसेंस थे वे भी रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि, इससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है क्योंकि पहले यह कहा गया था कि पटाखे जलाए जाएंगे. इसलिए व्यापारियों ने काफी मोटी रकम ब्याज पर कर्जा लेकर पटाखे खरीदे थे. कई व्यापारियों ने पटाखों के लिए एडवांस भी दिया हुआ था. उन्हें उम्मीद थी कि वे पटाखे बेचकर लाभ कमाएंगे. लेकिन हिसार प्रशासन द्वारा अचानक दिए गए इस निर्णय से व्यापारियों में काफी ज्यादा रोष फैल गया है. व्यापारियों से 11 हजार रुपए DD के भी लिए गए थे. हिसार प्रशासन द्वारा उस पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit