गुरुग्राम | प्रदेश में वनाच्छादित भूमि का विस्तार 20 प्रतिशत करने को लेकर प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे वर्तमान 3% तक के लक्ष्य को बढ़ाकर 20% किया जा सके. इसी दिशा में वनारोपण का कार्य प्रगति पर है. इसको लेकर गुरुग्राम के कासन गांव की पंचायत ने पहल करके एक सराहनीय कदम उठाया है जो सभी के लिए मिसाल बन सकता है. इसकी सूचना रविवार को क्षेत्र का दौरा करने आये वन और पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने दी.
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के कासन गांव में अरावली पर्वत श्रृंखला में लगभग 100 एकड़ भूमि में एक जैव विविधता यानि बायोडाईवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा. मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पारित किया है. जिसको सरकार द्वारा मंजूरी मिल गयी है. अब जल्द ही तेजी से यह कार्य शुरु किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक उन्होंने फरीदाबाद से गुरुग्राम आते हुए गांव नाथूपुर के पास नगर निगम क्षेत्र में पहले से स्थापित बायोडायवर्सिटी पार्क का भी दौरा किया तथा उन्होंने इसके साथ ही माँगर बणी आरक्षित वन क्षेत्र का भी अवलोकन करके स्थिति का पता किया.
क्या होगा फायदा?
गाँव में बाग लगने से या इस प्रकार के पार्क बनने से क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. जिससे पंचायत की आय बढ़ेगी क्योंकि उन्हें फलों, सब्जियों के उत्पादन से और पर्यटन से पैसा मिलेगा. जिसके फलस्वरूप वे अपने गांवो का विकास स्वयं कर सकेंगे. जिससे सरकार पर उनकी निर्भरता कम होगी. साथ ही, क्षेत्र में हरियाली बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण होगा, स्वच्छता आएगी तथा अत्यधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगने से भूजलस्तर में भी इजाफा होगा व प्रदूषण कम होगा. अतः यह परियोजना इस क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन ला सकने में सक्षम है.
वर्तमान में करनाल, पंचकूला, यमुनानगर में भी 1000 एकड़ भूमि पर यह बाग लगाये जा रहे हैं जो उचित कदम है. अतः अन्य पंचायतों व नगर निकायों को भी इससे सीख लेकर अपने-अपने क्षेत्र में इन विकास कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए. जिससे प्रदेश अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!