लाइफस्टाइल डेस्क | जैसे ही लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक शुरू हुआ है, हर जगह शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है, तो अगर आप भी शादी की तैयारी कर रहे हैं. अब आपको ज़रा भी घबराने की जरूरत नही है क्योंकि अब गहनों की चिंता आपको अभी , बल्कि सरकार को करनी है. अब से सोना सरकार की ओर से तोहफे में दिया जाएगा. जी हां, हैरान होने वाली कोई बात नहीं है. यही सच है कि सरकार ने बेटियों की शादी पर सोना देने की घोषणा कर दी है.
बेटियों की शादी, चिंता का विषय
देशभर में जब भी बेटियों की शादी की बात आती है, तब अकसर एक पिता के लिए यह चिंता का विषय होता है. आज भी बहुत स्थान ऐसे हैं जहां कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है. ऐसे में लड़कियों को पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है और साथ ही साथ उनके स्वास्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. इस समस्या के निवारण के लिए असम सरकार ने अरुंधति स्वर्ण स्कीम तैयार की है.
अरुंधति स्वर्ण योजना
अरुंधति स्वर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए जागरुक करना और जिंदगी के नए सफर में आर्थिक सहायता देना करना है. किन्तु अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.
10 ग्राम तक मिलेगा सोना
अहम बात यह है कि असम सरकार ने अरुंधति स्कीम को पिछले साल लॉन्च किया था. राज्य सरकार की तरफ़ से तोहफे के रुप में बेटियों की शादी पर उन्हें 10 ग्राम सोना दिया जाता है. इससे लड़की को आर्थिक सहायता मिलती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब जल्द ही आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
जानें योजना के नियम
इस योजना का लाभ लेने के लिए विभिन्न नियम भी बनाए गए हैं, आपको उन सभी नियमों पर खरा उतरना आवश्यक है. जैसे कि
- योजना के अन्तर्गत आपकी दो बेटियां हो, और साथ ही आपकी सालाना आय 5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
- यह योजना एक परिवार की पहली दो संतानों पर ही लागू होती है. अगर आपकी तीन या उससे ज्यादा बेटियां हैं तब उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.
- यह योजना केवल उन लोगों को मिलेगी जहां वर और वधू दोनों को आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में होगी.
- इस योजना का लाभ उन्हीं समुदायों में दुल्हनों को मिलेगा,जहां इस तरह की प्रथा है. जिन्होंने भी इस योजना के लिए आवेदन है, उनका विवाह, विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
जानें कैसे करना है एप्लाई
- योजना का लाभ लेने के लिए मैरिज ऑफिसर के सामने पत्र को भरकर देना है.
- revenueassam.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं
- इस फॉर्म को ऑनलाइन भरकर उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.
- सभी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को विवाह पंजीकरण अधिकारी के ऑफिस में जमा करना आवश्यक होगा.
- दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात् एस एम एस या फिर ई मेल के द्वारा ही आवेदक को रिजेक्ट या सेलेक्ट होने की सूचना दे दी जाएगी और अंत में इसके बाद पैसा, आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.