पंचकुला । हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है. कोराना को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है कि 25 और 26 नवंबर को हरियाणा बॉर्डर और पंजाब के बॉर्डर सील किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 26 और 27 नवंबर को हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर भी सील रहेंगे. हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी सख्ती रहेगी. सरकार के अनुसार हरियाणा सरकार यह सब कोरोना की आड़ में कर रही है, लेकिन जानकारों की माने तो सच्चाई कुछ और ही है.
किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने हेतु लिया गया फैसला
जानकारों के अनुसार हरियाणा सरकार का यह फैसला कोरोना के लिए नहीं बल्कि किसानों के लिए लिया गया है क्योंकि किसानों ने राजधानी दिल्ली को घेरने का प्लान बनाया है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा दिल्ली की ओर कूच करने की योजना बनाई गई है. किसानों द्वारा किए गए इस ऐलान को देखते हुए भी हरियाणा सरकार द्वारा या बड़ा फैसला लिया गया है.
इस प्रकार 25 से लेकर 27 नवंबर तक हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और अन्य सभी आसपास लगते हुए बॉर्डर सील होंगे. सभी बॉर्डर पर पूरी सख्ती रहेगी. ड्राइविंग करने वाले लोग अपना प्लान बदल दे.
ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई सूचना
ट्रैवल एडवाइजरी के द्वारा जानकारी दी गई है कि पंजाब से हरियाणा में एंट्री करने वाले विभिन्न रोड़ जो पंचकूला, अंबाला, कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार जिले में आते हैं, सभी बंद रहेंगे. दिल्ली, अंबाला, हिसार की ओर जाते हुए चार बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद रहेंगे. अंबाला से दिल्ली, हिसार से दिल्ली, दिल्ली से रेवाड़ी, पलवल से दिल्ली मार्गों पर भी सख्ती रहेगी.
विशेष रूप से अंबाला जिले का शंभू बॉर्डर, भिवानी जिले का मुंढाल चौक, करनाल जिले की अनाज मंडी, बहादुरगढ़ जिले का टिकरी बॉर्डर और झज्जर जिले की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी पूरी तरह से ब्लॉक रहेगी. इस प्रकार 25 से 27 नवंबर तक रोड़ पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से ब्लॉक किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!