हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई समाप्त, जानें क्या क्या रहा ख़ास

चंडीगढ़ | हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. ऐसे में हम आपको विशेष रूप से बता दें कि यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई है. इस बैठक में बजट सत्र की तारीखों का खास तौर पर ऐलान किया गया है. साथ ही साथ अब यह साफ कर दिया गया है कि हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र अब अगले माह मार्च मे 5 तारीख़ से शुरु कर दिया जा सकता है.

Haryana CM Manohar Lal

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सांझा की अहम बैठक की मुख्य जानकारी 

इस अहम कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं के साथ अहम जानकारी सांझा करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर जी ने बताया है कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई है. साथ ही कैबिनेट की बैठक में कई ऐसे एजेंडे भी रखें गए जिन पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा हुई है. साथ ही साथ उन्होंने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में पूर्ण हुई है.

जाने, क्या रहा इस अहम बैठक में खास 

संवाददाताओं के साथ विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर जी ने कई अहम बातो से पर्दा उठाया है, आइए जानते हैं क्या रहा है इस बैठक ने खास.

  • हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र पांच मार्च से शुरु हो सकता है.
  • ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये एडवांस दिये जा सकते हैं.
  • महेंद्रगढ़ अटेली रोड पर टोल प्लाजा को खत्म किया जाएगा, ऐसे में अब कंपनी ही रख रखाव करेगी.
  • प्रदेश में 16 अनाज स्टोरेज भविष्य के लिए बनाए जाएंगे.
  • NCR से NCR में टैक्सी फ्री रहेगी.
  • क्वालिफिकेशन के स्तर पर खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit