हरियाणा को मिला आम बजट में तोहफा, सात नई और पांच लाइनें होंगी डबल

चंडीगढ़ । रेलवे के लिए आम बजट में हरियाणा को नए-नए काफी प्रोजेक्ट मिले हैं. हरियाणा में 5 डबल लाइन के लिए पटरी और 7 नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर कुल 7302 करोड रुपए का खर्च आएगा. 836 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी. रोहतक- महम और रोहतक- रेवाड़ी के बीच डबल इस बार भी रेलगाड़ी जल्दी चलाई जाएगी. रोहतक रेवाड़ी का ट्रायल फरवरी में और रोहतक महम का ट्रायल मार्च में किया जाएगा.

RAIL TRAIN

रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज के लिए 5 करोड रुपए की राशि पहले ही मंजूर की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे में सफदरगंज, दिल्ली , कुरुक्षेत्र, वाराणसी , रायबरेली, हरिद्वार ,अमृतसर स्टेशन के डेवलपमेंट के लिए 9 करोड रुपए मंजूर किए गए है. इसी प्रकार सोनीपत जिले में रेल कोच की ओवरहालिंग हेतु वर्कशॉप भी बनाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर 68 करोड़ रुपयों का खर्च होगा. इसके अतिरिक्त तरावड़ी -शाहाबाद- मारकंडा में 1.51 करोड़, फरीदाबाद में आरओबी पर 5 करोड़ , पानीपत और जींद ट्रैक रिन्यूअल के लिए 2 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

यहां बिछेंगी नई रेल लाइन

रेवाड़ी -रोहतक 81.26 किलोमीटर नई रेल लाइन रोहतक-गोहाना- पानीपत बिछाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर 164 करोड रुपए की लागत आएगी. दिल्ली- सोहाना- नूह- फिरोजपुर झिरका- अलवर पर 104 किलोमीटर के लिए बजट मंजूर कर लिया गया है. इसके लिए अभी 10 हजार रुपए रखे गए हैं. रोहतक- महम- हांसी 68.8 किलोमीटर पर 124.19 करोड की लागत आएगी. जींद- सोनीपत 88.9 किलोमीटर पर 25.76 करोड़ की लागत आएगी. इसी तरह यमुनानगर- चंडीगढ़ वाया सढौरा -नारायणगढ़ 91 किमी पर 10000 रुपए रखे गए हैं. इनका बजट बाद में पास होगा. मेरठ- पानीपत 104 किलोमीटर और हिसार -सिरसा वाया अबोहर -फतेहाबाद 93 किलोमीटर पर 10-10 हजार रुपए रखे गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

यह होंगी डबल लाइने

अस्थल- अबोहर -रेवाड़ी 75.20 किमी, पलवल- न्यूपृथला 3.5 किमी, पानीपत- रोहतक 71.4 किमी, अंबाला- धूलकोट के लिए दस हजार रुपये, तुगलकाबाद (ज्वाइंट केबिन) -पलवल फोर लाइन 33.5 किमी के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit