हरियाणा सरकार के द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को एक बड़ी राहत दी है. आपको बता दें हरियाणा में कोरोना महामारी के चलते कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा आज दो बड़ी घोषणाएं की गई. चलिए जानते हैं वह कौन कौन सी बड़ी घोषणाएं हैं.
प्रवेश पंजीकरण और विवरणिका शुल्क माफ
आपको बता दें किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों से एक मोटी रकम वसूली जाती थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों को इस राशि को जमा ना करने की छूट दी गई है, जी हां अब यह राशि किसी भी विश्वविद्यालय कॉलेज के द्वारा नहीं ली जाएगी. अब यदि बच्चा कोई भी प्रवेश फार्म भरता है तो वह बिल्कुल मुफ्त होगा.
शिकायत निवारण हेल्प डेस्क नंबर किया जारी
छात्रों को दाखिला फार्म भरने में मदद करने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा एक शिकायत निवारण हेल्प डेस्क नंबर 18001 373 735 शुरू किया गया है. जिसके साथ हरियाणा के कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले किसी भी छात्र को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो इस नंबर पर वह निशुल्क फोन करके परामर्श ले पाएगा.
दिव्यांग छात्रों के लिए भी अलग से एक नंबर
इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए भी अलग से एक नंबर जारी किया गया है दिव्यांग छात्र अब 7419444449 पर मिस कॉल देकर दाखिला फार्म भरने से भरने के लिए सहायता प्राप्त कर पाएंगे.
व्हाट्सएप नंबर भी किया शुरू
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पहला देश का पहला शैक्षणिक व्हाट्सएप चैट नंबर का भी शुभारंभ किया. इस चैट नंबर का नाम “आपका मित्र” रखा गया है और यह इस सोमवार से चालू भी हो गया है . अब छात्रों को प्रवेश या छात्रवृत्ति के संबंध में यदि कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो वह 7419444449 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर पूरी जानकारी घर बैठे मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.
आपको बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया है. इसके चलते हरियाणा के छात्र अब घर बैठे पर किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में घर बैठे पूरी प्रवेश की पूरी प्रक्रिया कर सकेंगे छात्रों को अब प्रवेश के संबंधित किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए घूमना नहीं पड़ेगा वह सीधे इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करके पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!