भिवानी । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम में बीपीएल राशन कार्ड की लिमिट के बारे में घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि हमारे पास बहुत ज्यादा गरीब लोग हैं. जिनकी मदद सरकार करना चाहती है. इसलिय हमारे प्रदेश में बाकी प्रदेशों की तुलना में बीपीएल राशन कार्ड की लिमिट अलग है. बाकि प्रदेशो में बीपीएल राशन कार्ड की लिमिट ₹120000 निर्धारित की गई है. हरियाणा सरकार द्वारा जिनकी आय 1लाख 80 हजार से कम है, उनकी बीपीएल कार्ड के जरिये सरकार द्वारा सहायता की जाएगी.
जल्द ही बीपीएल कार्ड की राशि को बढ़ाया जायगा
हरियाणा प्रदेश में मार्च तक यह लिमिट ₹180000 कर दी जाएगी. सरकार द्वारा सभी कार्यों की योजना बनाई गई है. जिसे मार्च तक लागू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी अधिकार बीपीएल राशन कार्ड वालों के होंगे. ये कार्ड बनने के बाद में 6 लाख तक आय वालों का नंबर आएगा. अगर हम ऐसी कोई लिस्ट बनाते हैं जिसमे मेरिट आधार पर मदद्त करनी हो, तो हम सबसे पहले उनकी मदद करेंगे जो गरीब है. जिसको एक्चुअल में मदद की जरूरत है.
जिन लोगों को जरूरत है उन्हीं की मदद करेगी सरकार
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति महीने में60 से से ₹70कमाता है. उसकी चिंता हमें नहीं है. हमारी कामना है कि वह भविष्य में और भी ज्यादा कमाए, लेकिन वो सरकारी सहायता की कोई उम्मीद ना करें. सरकारी सहायता बस उन्हीं लोगों की की जाएगी, जिन लोगों को वास्तव में उसकी जरूरत है. हमारे पास ऐसे बहुत से व्यक्तियों की लिस्ट जो गरीब है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!