चंडीगढ़ । हरियाणा में ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए राज्य के हजारों किसानों को अभी 1 साल और इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे करीब 40,000 कनेक्शन जून 2022 तक दिए जाएंगे, नए आदेशों के मुताबिक़ 100 फीट से अधिक भूजल स्तर वाले इलाकों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जरूरी होगी.
जानकारी के मुताबिक़ जिन किसानों ने ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए 1 जनवरी 2019 से पहले आवेदन किया था, उन्हें चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन दिए जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 17,022 कनेक्शन जारी किए जाएंगे, 9401 कनेक्शन दिए जा चूके हैं बाकी 7621 कनेक्शन 15 जुलाई तक देने का लक्ष्य है. दूसरे चरण में 40,000 आवेदकों को कवर किया जाएगा इनको 30 जून 2022 तक कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है इनमें से 39571 आवेदक को फीस जमा करवाने को कहा गया है
हरियाणा के जिन क्षेत्रों में भू-जल स्तर 100 फिट से नीचे पहुँच चुका है, उन क्षेत्रों में माइक्रो सिंचाई ड्रिप सिस्टम को लागू किया जाएगा और इसके प्रोत्साहन के लिए सरकार अनुसूचित जाति के किसानों को 80% वह सामान्य श्रेणी के किसानों को 60% तक सब्सिडी देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!