पंचकूला । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पंचकूला के भवन विधालय के हितेश्वर शर्मा ने 99.80 % अंक हासिल किए हैं. कला संकाय के विद्यार्थी हितेश्वर को कुल 500 में से 499 अंक मिले हैं.
मुख्यमंत्री ने की एक लाख रुपए देने की घोषणा
सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहें पंचकूला के हितेश्वर शर्मा के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हितेश्वर शर्मा को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हितेश्वर ने 500 में से 499 अंक हासिल कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. हमें छात्र हितेश्वर शर्मा पर नाज है और मैं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. आपकों बता दें कि हितेश्वर शर्मा पंचकूला भवन विधालय के छात्र हैं और पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डिबेट के दौरान हितेश्वर शर्मा से बातचीत की थी.
कोरोना की वजह से रद्द हुई थी परीक्षाएं
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फार्मूला तैयार किया गया है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पंचकूला जोन में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं.
पंचकूला रीजन में कुल 1 लाख 26 हजार 245 विधार्थी है. इनमें हरियाणा के 1 लाख 12 हजार 29 विधार्थी है और हिमाचल प्रदेश से 10 हजार 512 विधार्थी है.