हरियाणा वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है , जी हाँ हरियाणा सरकार के द्वारा नई योजना जिसका नाम पशु क्रेडिट कार्ड लोन योजना है शुरू कर दी गई है l इस योजना के तहत हरियाणा के सभी लाभार्थी पशुपालकों को 1 लाख 60 हज़ार तक का मुफ़्त ऋण दिया जाएगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के अनुसार पशुओं की संख्या के आधार पर ऋण (Loan) प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के तहत अधिकतम तीन लाख रूपए तक का ऋण दिया जा सकता है। आपको बता दे केवल 1 लाख 60 हज़ार तक का ऋण ही बिना ब्याज के दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति इससे ऊपर की रकम लेता है तो उसे काम ब्याज देना होगा ।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री के अनुसार पशुओं की संख्या के हिसाब से ऋण दिया जाएगा। लोन देने के लिए प्रत्येक पशु के अलग अलग राशि तय की गई है। Haryana Pashu Credit Card Yojana के तहत लाभार्थी को एक भैंस के लिए 60249 रुपये, एक गाय के लिए 40783 रुपये, एक सुअर के लिए 16337 रुपये, प्रत्येक भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, एक अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपये और एक मुर्गी ब्रायलर के लिए 161 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ।
पशु क्रेडिट कार्ड लोन ली से पहले ये जरूर जाने :
1 आपको बता दे लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज दर है। परंतु इसमें से 3 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी । यदि आप लोन की रकम समय के अंदर भर देते है तो बचे हुए 4 प्रतिशत पर भी छूट दे दी जाएगी।
2 लोन लेने के बाद एक वर्ष के समय के अंदर अंदर आपको यह लोन की राशि वापिस करनी होगी। यदि आप ऐसा करने में सफल रहे तो 1 लाख 60 हज़ार तक लिए गए ऋण बिना किसी ब्याज दर दिए जाएँगे।
3 ऋण की कीमत लौटाने में असमर्थ सिद्ध होने पर ब्याज दर बढ़ता जाएगा। इसके अलावा 1 लाख 60 हज़ार से ऊपर की रकम के लिए कम ब्याज दर तय किए गए हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!