हरियाणा में लव जिहाद के विरुद्ध बनेगा कानून, गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

पंचकुला । गृह मंत्री अनिल विज ने कल एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के पश्चात अब हरियाणा में भी प्रशासन लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने के बारे में विचार कर रहा है. जैसा कि हाल ही में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के पश्चात लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है. इसी के तहत अनिल विज ने ट्वीट कर संदेश दिया है कि हरियाणा में भी लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है.

Anil Vij

SIT 2018 से फ़ास्ट ट्रैक में करेगी जाँच
हरियाणा सरकार पहले ही फरीदाबाद हत्याकांड की सुनवाई को फास्ट ट्रैक में करवाने का फैसला ले चुकी है. इस बात की जानकारी भी हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने ही दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मामले के सभी आरोपियों को जल्द ही सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

अदालत में शीघ्र अति शीघ्र चालान पेश करने के लिए फरीदाबाद पुलिस को कठोर आदेश दिए गए हैं. अनिल विज के अनुसार अब बल्लभगढ़ प्रकरण की जांच SIT 2018 से करेगी. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हर रोज की जाएगी. CM मनोहर लाल खट्टर पहले ही कह चुके हैं की दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

लव जिहाद की दृष्टि से की जाएगी जांच
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया है कि बल्लभगढ़ कांड की जांच SIT वर्ष 2018 से करेगी. क्योंकि वर्ष 2018 में जब बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई गई थी तो ऐसा क्या हुआ कि परिवार वालों ने खुद ही शपथ पत्र देकर शिकायत वापस ले ली. उन्होंने कहा कि इस केस को दोबारा ओपन किया जाएगा. विज ने यह भी कहा है कि इस मामले की जाँच लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के एंगल से भी की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

कांग्रेस पर विज का हमला
बल्लभगढ़ मामले में गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बल्लभगढ़ की घटना कांग्रेस के दबाव में हुई है. मामले का आरोपी कांग्रेस के नेताओं की रिश्तेदारी में है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2018 में दर्ज करवाई गई शिकायत को कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर ही वापस ले लिया गया था.

किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी की भी दबंगई चलने नहीं दूंगा. मैं लड़कियों को सिसक-सिसक कर नहीं मरने दूंगा. मेरे होते हुए प्रदेश में कोई भी अपनी दादागिरी नहीं कर सकेगा. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

जाने आखिर है क्या बल्लभगढ़ मामला
निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ की रहने वाली एक लड़की जिसका नाम निकिता है वह थाना शहर क्षेत्र के मिल्क प्लांट रोड पर स्थित अग्रवाल कॉलेज के सामने से गुजर रही थी. निकिता बीकॉम की फाइनल ईयर की छात्रा थी. तभी कार में सवार दो युवकों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन वे अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

फिर एक युवक ने निकिता को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही निकिता की मौत हो गई. वर्ष 2018 में भी इन्हीं आरोपियों ने निकिता तोमर का अपहरण करने की कोशिश की थी. उस समय भी यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit