भिवानी: मुख्यमंत्री करेंगे 6 नए सब स्टेशनो का उद्घाटन, हजारो लोगो को होगा फायदा

भिवानी । बिजली की समस्याओ को दूर करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक कदम उठाये जा रहे है. बिजली निगम द्वारा बापोड़ा गांव के 220 केवी लोड को कम किया गया है. जिससे शहर के 20 हजार आबादी को फायदा होगा. बापोड़ा के सभी स्टेशनो को नो लोड पर लाया जायेगा. जिससे ज्यादा लोड से होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी, साथ ही काफी फीडरों को इसका अच्छा खासा लाभ मिलेगा.

Haryana CM Press Conference

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बापोड़ा सब स्टेशनो के लोड को कम करने का निर्णय लिया गया है. 33 नए सब स्टेशन बनाये जाएंगे. इन नए सब स्टेशनो के निर्माण के बाद लोड डालने से पहले  लाइनों को अच्छी तरह चेक किया जायेगा. नो लोड पर चलाने के बाद जो कमी आएगी उसको दूर किया जायेगा.नए सब स्टेशनो के निर्माण के बाद जिले के हजारो लोगो को बिजली सम्बन्धी समस्याओ से निजात मिलेगी.

यहाँ बनी रहती है बिजली की समस्या

बता दे भिवानी में लोहारू रोड, अनाज मंडी, दुर्गा कॉलोनी शास्त्री नगर और आईटीआई कॉलोनी आदि क्षेत्रों के लोगो को नए फीडरो के निर्माण से फायदा मिलेगा. सब स्टेशनो मे ओवर लोड के कारण आये दिन लोगो को बिजली की अनेक समस्याओ का समाना करना पड़ता है.

बिजली विभाग द्वारा सभी सब स्टेशनो से लगभग 400 एम्पियर लोड को कम किया गया है. नए सब स्टेशनो मे 10 एमवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. एक ट्रांसफार्मर के साथ 4 फीडरों को जोड़ा जायेगा. फ़िलहाल इन फीडरों पर 400 एम्पियर का लोड डाला गया है. लोड के कम होने से बापोड़ा सब स्टेशन को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा 27 अक्टूबर को 6 नए सब स्टेशनो के उद्घाटन के बाद बिजली विभाग को भी राहत की साँस मिलेगी. बता दे इन सभी सब स्टेशनो का कार्य लगभग पूरा हो चूका है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit