हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच संबंधित जे.पी.ए. के जिला स्तरीय बैठक सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक पंचायत भवन सोनीपत में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता राज्य उपप्रधान व जिला चेयरमैन बिजेंद्र शर्मा ने की तथा संचालन जिला सचिव सतीश कुमार शर्मा ने किया. सभा को मंच के राज्य उपप्रधान बिजेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला ने अपने पत्र क्रमांक नंबर 122344 दिनांक 10 अगस्त द्वारा विभाग के सभी प्रशासकों तथा सभी अधीक्षक अभियंताओं एवं सभी सम्पदाधिकारियों और सभी कार्यकारी अभियंताओं से उनके दफ्तरों में लगे हुए सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों की लिस्ट बना कर दो दिन में मुख्यालय भेजने के आदेश जारी किए हैं.
बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य प्रशासक श्री पंकज यादव का कहना है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग वित्तीय संकट में है. इसलिए इन सभी कर्मचारियों के बगैर विभाग को चलाया जा सकता है आगे इनकी कोई जरूरत नहीं है. इस कोरोना महामारी के संकट के दौर में इसी मुख्य प्रशासक ने अप्रैल और मई में सोनीपत रोहतक फरीदाबाद पंचकूला से सैकड़ों कर्मचारियों को हटा दिया था. परंतु, हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 मुख्यालय सोनीपत के कर्मचारियों ने में 1 महीने तक जोरदार आंदोलन किया और 1 दिन की वाटर सप्लाई तथा सीवर लाइन बंद की थी तब सोनीपत के 84 आदमी वापिस लगाए थे और कुछ आदमी रोहतक से भी लगाए थे बाकी फरीदाबाद पंचकूला के आदमी आज तक नहीं लगाए गए हैं. उसके बाद भी मुख्य प्रशासन ने अभी तुरंत प्रभाव से 17 आउटसोर्सिंग पर लगे पुराने कर्मचारियों और अधिकारियों को हटा दिया है शेष पुरे हरियाणा की 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है.
राज्य कार्यालय सचिव श्री विनोद शर्मा ने बताया कि आज की सभा में फैसला लिया गया है कि यदि आउटसोर्सिंग व ठेक प्रथा पर लगे 10-15 वर्षों पुरानी कच्चे कर्मचारियों को हटाया गया तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तमाम कर्मचारी हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 के बैनर तले तथा मंच व जे.पी.ए. के सहयोग से राज्य भर में जोरदार आंदोलन धरने प्रदर्शन, भूख हड़ताल शुरू करेंगे यदि आवश्यकता पड़ी तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में न्याय के लिए गुहार लगाएंगे. नागर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के समय में सभी रोजगार वैसे ही समाप्त हो चुके हैं. दूसरी तरफ मुख्य प्रशासक महोदय हजारों पुराने कर्मचारियों को हटाकर भुखमरी और कंगाली में धकेल रहे हैै.
एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार कहती है कि इस महामारी के दौरान किसी का रोजगार नहीं छीना जाएगा किसी का वेतन नहीं काटा जाएगा. इनको भूखा नहीं रहने दिया जाएगा सब गरीबों को खाना मुहैया कराया जाएगा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी परंतु हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री पंकज यादव जी सब नियम कानून और सरकार की घोषणाओं का उल्लंघन करते हुए अपनी तानाशाही दिखाते हुए गरीब कर्मचारियों का अत्याचार की तलवार चला रहे हैं. जिसे बर्दाश्त या सहन नहीं किया जाएगा उत्पीड़न और अन्याय का डटकर मुकाबला किया जाएगा.
राज्य कार्यालय सचिव श्री विनोद शर्मा ने बताया कि दूसरा फैसला लिया गया है कि आज इस सभा के बाद बर्खास्त शिक्षकों के जेल भरो आंदोलन में भाग लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच जे.पी.ए. के कर्मचारी भी गिरफ्तारियां देंगे और पी.टी.आई. शिक्षकों के आंदोलन को लगातार अपना समर्थन देते रहेंगे. आज की सभा को सर्वश्री ईश्वर सिंह राठी राज्य उपप्रधान, एआईयूटीयूसी कामरेड बलवान सिंह, कामरेड बलवीर सिंह, कामरेड बलवीर सिंह तथा एंटक के प्रधान ओमकार जांबाज, जिला सचिव अमरजीत सिंह, संयुक्त कर्मचारी मंच जे.पी.ए. के राज्य व जिला पदाधिकारी श्री विनोद शर्मा, श्री विजेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, महावीर नागर, सुरेश रोहिल्ला, बिजेंद्र रिवाल जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 सोनीपत के जिला पदाधिकारी श्री ध्रुव कुमार टीनू शर्मा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश जोगिंदर, अरुण कुमार, विनोद कुमार, राकेश, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, विकास मलिकअ, आदि ने भाग लिया और अपने विचार रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!