हिसार । हरियाणा के 3 राज्य अंबाला, सोनीपत और पंचकूला में नगर निगम के चुनाव पर काफी समय से विचार विमर्श किया जा रहा था. इन तीनों राज्यो के नगर निगमों में हरियाणा सरकार द्वारा चुनाव के लिए एनओसी दे दी गई थी. चुनाव आयोग भी इन चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर चुका है. आज इन तीनों जिलों में नगर निगम के चुनाव पर फैसला ले लिया गया है. आज हरियाणा के चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के 3 जिलों अंबाला, सोनीपत और पंचकूला के स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है.
इस दिन होगा मतदान और मतों की गिनत
चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर 2020 को मतदान होगा. मतों की गिनती 30 दिसंबर 2020 को होगी. बता दें कि अंबाला, पंचकूला और सोनीपत जिलों में नगर निगम के लिए चुनाव होने वाले हैं. धारूहेड़ा, रेवाड़ी नगर परिषद, सापला और उकलाना नगर पालिकाओं के लिए भी वोट डाले जाएंगे.
प्रेस रिलीज में नोटिस जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी किए गए नोटिस में राज्य चुनाव आयुक्त डॉ दिलीप सिंह ने घोषणा की है कि अंबाला, पंचकूला और सोनीपत जिलों के नगर निगम के सभी वार्डों के सदस्य और मेयर की सीटों, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सदस्य (रेवाड़ी) और सापला (रोहतक), धारूहेड़ा (रेवाड़ी) व उकलाना (हिसार) के नगर समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर 7, भुना (फतेहाबाद) के वार्ड नंबर 13, राजौंद (कैथल) के वार्ड नंबर 12 के नगर समिति के उपचुनाव, फतेहाबाद के वार्ड नंबर 14, सिरसा के वार्ड नंबर 29 के नगर परिषद के आम चुनावों के संचालन के लिए कार्यक्रम 3 दिसंबर 2020 को घोषित किए जाते हैं. 27 दिसंबर 2020 को उपरोक्त चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. 30 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!