हरियाणा में वीकेंड पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बंद रहेंगे कार्यालय दुकानें और बाजार

चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण अत्यधिक तेजी से फैल रहा है जिस को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी दिशा में कदम उठाते हुए अभी कुछ समय पहले हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कोविड-19 के कारण प्रत्येक शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बाजार कार्यालय बंद रहेंगे. परन्तु आवश्यक सेवाएं बाधित न हों इसके लिए उनकी सप्लाई पर कोई रोक नहीं होगी. चूंकि कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 50000 को छू चुका है. जिससे सरकार ने एहतियात के तौर पर वीकेंड पर बाज़ारों, दुकानों व अन्य कार्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

Anil Vij

जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारियों की छुट्टी होने के कारण बाज़ारों इत्यादि में अधिक भीड़ होती है. जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है. अतः इन सब चीजों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने वीकेंड पर जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीजों को कोविड 19 महामारी तक बंद रखने का फैसला लिया है जो जनता की हित मे है.

वैसे तो प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि सभी गाइडलाइंस का पालन करके इस बीमारी से निजात मिल सके. परन्तु आर्थिक हितों की अनदेखी भी नहीं कि जा सकती इसलिए ये गतिविधियां न चाहते हुए भी खोलनी पड़ रही हैं. ऐसे में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने व स्वयं के स्वजनों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करके बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकले. जिसमें मास्क ,सेनेटाइजर, ग्लव्स इत्यादि को लगाना न भूले जिससे इस बीमारी की चपेट में आने से बच सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit