मेरा परिवार मेरी पहचान के तहत सीएम ने बांटे 30 परिवारों को पहचान पत्र

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 30 परिवारों को उनका परिवार पहचान पत्र देकर किया. जिसका उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों को एक प्रमाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है. इसको सभी कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा जिससे सभी को इनका लाभ निष्पक्ष रूप से मिल सके. अर्थात इसे सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग के साथ लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

haryana cm office image

क्या है यह पहचान पत्र

यह परिवार को एक यूनिक आइडेंटी देगा जिसमें ऊपर परिवार के वरिष्ठ व्यक्ति का नाम होगा व परिवार के नए सदस्य का नाम जन्म के बाद इसमें स्वतः जोड़ दिया जाएगा. साथ ही, कन्या की शादी के बाद उसका नाम उसके ससुराल के परिवार पहचान-पत्र में ऐड कर दिया जाएगा.

इसे बनाने के उद्देश्य

  • प्रदेश के प्रत्येक योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे
  • अयोग्य व्यक्तियों और परिवारों को जाने वाली सरकारी योजनाओं के लाभों को रोकना
  • योजनाओं का लाभ लोगों को उनके घर तक पहुंचाना
यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इसके तहत प्रदेश के सभी नागरिकों को आठ अंक का पहचान नंबर जारी किया जाएगा व उनका यह पहचान नंबर पूर्णतः गोपनीय एवं सुरक्षित होगा.

कैसे करें आवेदन

आवेदक के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. तथा साथ ही उसे अपने व परिवार के पहचान पत्र, आधार कार्ड, वैवाहिक स्थिति मोबाईल नम्बर, फोटो इत्यादि दस्तावेजों की जरूरत होगी. सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा तथा सभी को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे प्रशासन में भी पारदर्शिता आएगी. इसका योजना का उद्घाटन करते वक्त मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 3-4 महीनों में शत प्रतिशत परिवारों को जोड़ने का कार्य पूरा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit