केंद्र सरकार का हरियाणा को बड़ा तोहफा, अब बनेगी 121 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन

पलवल | केंद्र सरकार ने हरियाणा को एक बड़ा तोहफा दे दिया गया है. अब हरियाणा में 5617 करोड़ की लागत से 121 किलोमीटर का नया नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा. आपको बता दें इस रेलवे लाइन के बनने के बाद 20000 यात्री रोजाना आसानी से सफर कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कि यह रेलवे लाइन कहां से कहां तक बनेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

Railway

केंद्र सरकार ने हरियाणा में नई रेलवे लाइन को बिछाने की मंजूरी दे दी है. औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे के साथ-साथ 121 किलोमीटर लंबा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बड़ा तोहफा है. आपको बता दें यह रेल कॉरिडोर पलवल से सोनीपत तक जाएगा. जिससे यह कॉरिडोर दिल्ली को बाईपास करेगा जिससे कि दिल्ली में व्यस्त ने रेलवे नेटवर्क से भी छुटकारा मिलेगा और समय सफर भी बहुत ही कम समय में पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

यह रेलवे कॉरिडोर मानेसर, सोहना, फरुखनगर, खरखोदा और सोनीपत जैसे औद्योगिक क्षेत्रों व यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा. इससे हरियाणा में आर्थिक प्रगति मैं तेजी आएगी. इसके लिए इससे मानव संसाधन की आवश्यकता भी होगी जिससे लोगों को रोजगार भी आसानी से मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit