स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनेक निकायों व संस्थानों को कोरोना संक्रमण दौर में विभिन्न राहतें प्रदान करने का निर्णय लिया है. जिसमें ट्रस्ट के तहत आने वाले अस्पताल, मंदिर, शिक्षण संस्थान व कुछ धार्मिक स्थल शामिल हैं जिन्हें आयशुल्क देने से शतप्रतिशत मुक्त किया गया है जो अपनी फीस सरकारी स्कूलों व अस्पतालों के समान लेते हैं. साथ ही, मार्च के बाद से जून तक 3 महीने का बिजली बिल सरचार्ज राशि सहित माफ किया है बशर्ते उन्हें 31 मार्च तक का सारा भुगतान करना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही नगरपालिकाओं में सम्पत्ति कर देने वालों के लिए सभी नगर निगमों एवं परिषदों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों के लाल डोरों में स्थित उन आवासीय सम्पतियोंं को 50 प्रतिशत की एकमुश्त छूट देने का एलान किया है जिनके मालिक 31 अक्टूबर 2020 तक वर्ष 2010-11 से 2019-20 के सभी लम्बित संपत्ति करों का भुगतान कर देंगे. अन्य विभिन्न रियायतें देते हुए उन्होंने कहा कि होटलों, ढाबे और दुग्ध उत्पाद डेयरी जैसी कृषि सम्बद्घ गतिविधियों के लिए आय कर की दरें जो 19 सितम्बर, 2019 को संशोधित की गई थी, वे 11 अक्तूबर 2013 से लागू होंगी.
साथ ही, और सौगातें देते हुए उन्होंने उन करदाताओं को भी 10 प्रतिशत छूट कर में देने का वादा किया है जो 31 अक्टूबर 2020 तक अपने सभी लम्बित करों का भुगतान कर देंगे. अतः इन सब राहतों को प्रदान करने की स्वीकृति देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विकास की और अग्रसर करने में सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें कहा कि वे इसी प्रकार अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी को बनाये रखें जिससे यह प्रदेश अन्य राज्यों के लिये एक मिसाल बन सके. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए भारतवर्ष को उन्नत बनाने में सहयोग देने हेतु प्रण लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!