पीएम मोदी 15 अगस्त को कर सकते है ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ योजना का ऐलान

वन नेशन वन राशन कार्ड की लांचिंग के बाद अब सरकार इसी तर्ज पर पूरे देश के लिए एकव्यापी हेल्थ कार्ड लाने की तैयारी में है. जिसका ऐलान प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर सकते हैं. डिजिटल इंडिया के तहत जहां सभी विभागों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. वहीं, हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल सेक्टर के प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी चल रही है.

क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड?

दरअसल इसके तहत सभी देशवासियों के हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा. जिससे हॉस्पिटल में जाते वक्त ट्रीटमैंट दस्तावेजों को लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस कार्ड से एक यूनिक आईडी नम्बर वाला कार्ड दिया जाएगा. जिसमें मरीज का अब तक के इलाज का पूरा हेल्थ रिकॉर्ड सेव होगा जो एक क्लिक पर डॉक्टर को मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Modi Photo

अतः इससे मरीज को भी सुविधा होगी तथा डॉक्टर को भी उसका पूरा ब्यौरा एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगा. अपितु इसको लेकर देश में स्वास्थ्य सम्बन्धी गोपनीयता का हनन होने के मुद्दे उठ रहे हैं. परन्तु विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूरी तरह सिक्योर है जिसमें किसी भी मरीज की प्राइवेसी भंग होने का कोई भी खतरा नहीं है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कैसे होगा कार्यान्यवन?

इस योजना के तहत सभी अस्पतालों व क्लीनिकों को एक सेंट्रल पोर्टल से जोड़ा जाएगा जिससे यह कार्य करेगा. इस योजना को विभिन्न चरणों में लाने की तैयारी चल रही है. साथ ही, सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह मरीज व उसके अभिभावकों पर निर्भर होगा कि वे उसका लाभ उठाना चाहते हैं या नहीं. सरकार की ऐसी योजनाओं से समय की बचत तो होगी ही साथ ही लोगों की कागजात सम्बन्धी उलझनों में भी कमी आएगी. इसलिए यह स्वागत योग्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit